03 January 2022

सपना चौधरी का ट्रेडिशनल लुक, साड़ी में किया डांस

Pic credits: itssapnachoudhary


सपना चौधरी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

वह सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं और फैन्स के साथ रील्स और तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

फिलहाल सपना ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें और एक रील शेयर की है.

Pic credits: itssapnachoudhary

इस रील में सपना अपनी उड़ती जुल्फे, कजरारी आंखें और डांस मूब्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं. 

Video credits: itssapnachoudhary

रील में सपना पहले स्वेटशर्ट और ट्राउजर में दिखाई देती हैं और फिर ताली बजाते ही वह साड़ी में नजर आने लगती हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना ने कैप्शन लिखा, "जब भी कुछ भी पहनने को लेकर शंका में रहो, साड़ी पहन लो." 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना ने साल 2021 में भी साड़ी पहन कर कई सारे फोटोशूट कराए थे.

Pic credits: itssapnachoudhary


सपना साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. उनके इस लुक को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

 बता दें बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की शोहरत बढ़ी है.

Pic credits: itssapnachoudhary

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. वह कई सारे गानों में अपने डांस का जलवा दिखाते नजर आएंगी.

Pic credits: itssapnachoudhary
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More