सपना चौधरी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
वह सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं और फैन्स के साथ रील्स और तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyफिलहाल सपना ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें और एक रील शेयर की है.
Pic credits: itssapnachoudharyइस रील में सपना अपनी उड़ती जुल्फे, कजरारी आंखें और डांस मूब्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं.
Video credits: itssapnachoudharyरील में सपना पहले स्वेटशर्ट और ट्राउजर में दिखाई देती हैं और फिर ताली बजाते ही वह साड़ी में नजर आने लगती हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyसपना ने कैप्शन लिखा, "जब भी कुछ भी पहनने को लेकर शंका में रहो, साड़ी पहन लो."
Pic credits: itssapnachoudharyसपना ने साल 2021 में भी साड़ी पहन कर कई सारे फोटोशूट कराए थे.
Pic credits: itssapnachoudhary
सपना साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. उनके इस लुक को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
बता दें बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की शोहरत बढ़ी है.
Pic credits: itssapnachoudharyवर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. वह कई सारे गानों में अपने डांस का जलवा दिखाते नजर आएंगी.