कैंसर से जंग के बीच 'कश्मीरी कुड़ी' बनीं हिना खान, पिंक सूट में दिखा चेहरे पर नूर

23 Sep 2024

By: Aajtak.in

 टीवी की संस्कारी बहू 'अक्षरा' यानी हिना खान पिछले काफी दिनों से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

जहां कैंसर लोगों को तोड़ देता है, वहीं हिना खान इस दर्दनाक बीमारी में भी 'शेरनी' की तरह हिम्मत और ताकत दिखा रही हैं. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

हिना, बीमार होने के बावजूद एक के बाद एक इवेंट्स में पहुंच रही हैं. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

कुछ समय पहले वह दुल्हन की तरह सजधज के रैंप वॉक करती दिखी थीं, वहीं हाल ही में उन्हें कश्मीरी कुड़ी बने स्पॉट किया गया. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

गुलाबी कुर्ता सेट पहन हिना ने अपनी कश्मीरी विरासत की आभा बिखेरते हुए इवेंट में चार-चांद लगा दिए थे.  

Credit: Instagram/@realhinakhan

हिना का यह गुलाबी कुर्ता सेट 'तुल पल्लव' ब्रांड का है, जिस पर कश्मीर की मशहूर 'टिल्ला' कढ़ाई हुई है. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

हिना के इस कस्टमाइज्ड कुर्ता सेट को गोल्डन टिल्ला कढ़ाई से सजाया गया था, जिसमें नेकलाइन, चोली और स्लीव्स पर काम था. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

हिना ने फुल-स्लीव्स कुर्ते के साथ मैचिंग कढ़ाई वाली सलवार और नेट का दुपट्टा कैरी किया, जिस पर गोल्डन कलर की लेस लगी थी. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

इस कुर्ता सेट की कीमत तुल पल्लव वेबसाइट पर 19, 500 रुपये है, लेकिन हिना का सूट कस्टमाइज्ड था. ऐसे में उनके कुर्ता सेट की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है.

Credit: Instagram/@realhinakhan

एक्ट्रेस ने इसे आउटफिट को गोल्डन कलर की हील्स, ईयरिंग्स और अंगूठियों के साथ पेयर किया, जिससे उनकी खूबसूरती और ज्यादा निखर कर आ रही थी. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

इस इवेंट में हिना खान के साथ ही करिश्मा कपूर से लेकर अनन्या पांडे जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस मौजूद थीं. हालांकि, इन सभी के लुक्स पर हिना खान का लुक भारी पड़ा. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s