11 October 2022
(Credit: Instagram/Hinakhan)

हिना खान ने पहनी सेमी-ट्रेडिशनल लहंगा-चोली, फैंस बोले-Offfooo

बॉलीवुड दीवा हिना खान अपनी स्टाइल और फैशन के लिए काफी फेमस हैं. 

(Credit: Instagram/Hinakhan)

हिना खान ने हालही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उन्होंने फोटोज को कैप्शन दिया है "सनशाइन" 

(Credit: Instagram/Hinakhan)

हिना खान ने फोटोज में सेमी-ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है. फेस्टिव सीजन में महिलाएं इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं. 

(Credit: Instagram/Hinakhan)

करवाचौथ के लिए भी हिना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

(Credit: Instagram/Hinakhan)

क्रॉप्ड चोली और धोती-स्टाइल वाले लहंगा के साथ हिना खान का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. 

(Credit: Instagram/Hinakhan)

हिना का क्रॉप्ड चोली डीप नेकलाइन है जिस पर सेक्विन वर्क है. चोली स्ट्रैप्ड स्लीव्स वाली है. 

(Credit: Instagram/Hinakhan)

हिना ने चोली को मैचिंग येलो धोती-स्टाइल स्कर्ट के साथ कैरी किया है.

(Credit: Instagram/Hinakhan)

स्कर्ट में सामने की तरफ फ्लोई प्लेट्स बनी हुई हैं जो कि उनके फ्रंट लुक को और बढ़ा देती हैं.

(Credit: Instagram/Hinakhan)

लॉन्ग केप स्लीवलेस जैकेट में जिग-जैग पैटर्न में सेक्विन लगे हुए हैं. रफल बॉर्डर इस लुक को और शानदार बना रहा है.

(Credit: Instagram/Hinakhan)

हिना ने इस ड्रेस के साथ स्ट्रैप वाली हाई हील्स के साथ कैरी किया है. 

(Credit: Instagram/Hinakhan)

पीली पोशाक के साथ हिना ने मोती का चोकर हार और कुंदन की अंगूठियां पहनी हुई हैं. साथ में लूज पोनीटेल बनाया हुआ है.

(Credit: Instagram/Hinakhan)

स्मोकी आई शैडो, लैशेज पर मस्कारा, अंडरआई पर फेड-आउट कोहल, मौवे लिप शेड, ब्लश, शार्प कॉन्टूरिंग और बीमिंग हाइलाइटर से हिना को शानदार लुक मिला है.

(Credit: Instagram/Hinakhan)