दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस रह चुकीं जेनिफर लॉरेंस ने कान्स में क्यों पहनी चप्पल, वजह जान हैरान रह जाएंगे
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस अपने यूनीक स्टाइल और फैशन च्वॉइसेस के लिए मशहूर हैं.
PC: Getty Images
दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस जेनिफर हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं.
PC: Getty Images
यहां उन्होंने क्रश्चियन डियॉर के रेड कलर का गाउन पहनकर शिरकत की और अपने स्टाइल से महफिल लूट ली.
PC: Getty Images
जेनिफर रेड गाउन में बेहद सुंदर लग रही थीं लेकिन लोगों का ध्यान जिस चीज ने सबसे ज्यादा खींचा वो थीं उनकी फ्लिप फ्लॉप्स (चप्पल) जिसे उन्होंने अपने लैविश गाउन के साथ पहन रखा था.
PC: Getty Images
उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ बेहद सादी सी ब्लैक कलर की चप्पलें पहनी हुई थीं जिसे उन्होंने गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया और संदेश दिया कि कम्फर्ट सबसे जरूरी है.
PC: Getty Images
जेनिफर के इस अंदाज की लोगों ने खूब वाहवाही भी की.
PC: Getty Images
उनके गाउन में रफल्ड बस्ट, फिटेड वेस्टलाइन और एक फ्लोई प्लीटेड स्कर्ट थी.
PC: Getty Images
उन्होंने अपनी खूबसूरत रेड फ्लोर-स्वीपिंग ड्रेस को एक स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था.
PC: Getty Images
उन्होंने बीच में पार्टीशन देते हुए बालों को स्ट्रेट किया हुआ था. आंखों पर आईलाइनर, गालों पर ग्लॉस और रेड लिप्स में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.