राधिका-अनंत की शादी में इन विदेशी स्टार्स ने पहने भारतीय कपड़े, देसी लुक से जीता दिल

13 July 2024

Credit: Instagram

देश के सबसे बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे शहजादे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है.

दोनों की शादी कल मुंबई में हुई जिसमें राजनीति से लेकर क्रिकेट, हिंदी सिनेमा और दक्षिण सिनेमा से भी सितारे शामिल हुए.

इस शाही शादी में विदेशी हस्तियों का भी जमावड़ा लगा जिसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, बॉरिस जॉन्सन, हॉलीवुड एक्टर और रेसलेर जॉन सीना, बेबी काम डाउन सिंगर रेमा शामिल हैं.

इसके अलावा हॉलीवुड स्टार कर्दाशियां सिस्टर्स भी शामिल हुई जिन्होंने देसी अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया.  मशहूर किम कर्दाशियां, कोएले कर्दाशियां

शादी के लिए कार्दशियन बहनों को लहंगा पहना था. किम ने इस दौरान डीप ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ लाल लहंगा पहना था. उन्होंने लेयर्ड डायमंड जूलरी, ईयररिंग्स और मांग टीका के साथ अपने लुक को कंम्प्लीट किया था.

वहीं, अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी पर किम ने प्याजी रंग का लहंगा पहना है. डीप कट ब्लाउज के साथ वो डायमंड सेट और मांग टीका भी पहने दिखीं.

जबकि उनकी बहन ने फ्यूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था जो मोतियों से जड़ा हुआ था. इस लहंगे के साथ क्लोई ने भी हैवी डायमंड जूलरी पहनी थी. 

जबकि उनकी बहन क्लोई ने शादी में सफेद और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था. 

उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वैलरी और मांग टीका के साथ कंप्लीट किया था जिसमें कई लेयर वाला हैवी चोकर, और मैचिंग ईयरररिंग्स थे.

शादी के वेन्यू पर नीता अंबानी के साथ हाथ में हाथ डाले चलती किम कार्दशियां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.