ठंड में चेहरे पर लगाएं ये स्क्रब, पाएं जादुई निखार

By: Meenakshi Tyagi  21st November 2021

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है. 

ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्‍क‍िन को डैमेज कर सकता है.

ऐसे में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को बेदाग बना सकती हैं. 

ग्लिसरीन, लेमन और रोज वॉटर को एकसाथ मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें. 

लगभग 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे पर निखार दिखने लगेगा.

अपने चेहरे को गुलाब जल से हल्का गीला कर लें. उसके बाद ओटमील से स्क्रब कर लें. 

चेहरा धोने के बाद खीरे की पतली कटी स्लाइसेस को पूरे चेहरे पर रगड़ें.

मिल्क क्रीम और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इससे 5 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करें. 5 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें.

विटामिन ई की कुछ कैप्सूल्स को गुलाब जल के साथ मिला लें. इस मिश्रण से चेहरे पर करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करें.

अंडे के सफेद भाग को दही के साथ मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा पानी से धो लें.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...