एक डॉक्टर ने इस बारे में बताया है कि आप अपने पजामा, पैंट या जींस धोने से पहले कितनी बार पहन सकते हैं.
वर्जीनिया के डॉ. जेसन सिंह के अनुसार , आपको लगातार कई दिनों तक अपने बॉटम वियर नहीं पहनना चाहिए.
डॉ. जेसन ने कहा है कि एक ही पैंट या पजामा लगातार पहनने से मृत कोशिकाओं, ऑयल और अन्य खतरनाक टॉक्सिन्स पैदा हो जाते हैं.
इन टॉक्सिन्स के जमा होने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं और फिर उसे पहनकर सोने से आपको ही नुकसान होता है.
डॉ. जेसन ने आगे कहा कि पजामा या पैंट पहनने का समय यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको बहुत अधिक पसीना आता है या नहीं.
डॉ. जेसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि आपको लगातार तीन रात के बाद पजामा नहीं पहनना चाहिए.
डॉ. जेसन कहते हैं कि कई लोग हफ्तों तक जींस, पजामा या पैंट पहनते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
लॉन्ड्री एक्सपर्ट और लिव लाफ लॉन् बुक की राइटर लौरा माउंटफोर्ड का कहना है, 'अधिकतर लोग कपड़ों को ज्यादा नहीं धोना चाहते. लेकिन वास्तव में पजामा या पैंट को हर दो या तीन बार पहनने के बाद धोना चाहिए.'
या फिर अगर पैंट या पजामा में दाग लग गए हों, बदबू आ रही हो, पसीने की महक आ रही हो या फिर तेज गर्मी हो, तो उन्हें हर बार पहनने के बाद धोना सही रहेगा.'
हाइजीन और सफाई को देखते हुए, धोते समय एंटी-वैक्टीरियल लिक्विड का यूज करें.