5 JAN 2025
By: Aajtak.in
मृत्यु के 26 साल बाद भी प्रिंसेस डायना, लोगों के दिलों में जिंदा हैं. लोग उन्हें ब्रिटिश शाही परिवार की एक सदस्य से कहीं ज्यादा मानते हैं.
Credit: GettyImages
उन्हें पूरी दुनिया में 'लोगों की प्रिंसेस' के रूप में याद किया जाता है. जहां प्रिंसेस डायना की रहम दिली लोगों के दिलों में जिंदा है, वहीं उनकी खूबसूरती और फैशन के आज भी चर्चे होते हैं.
Credit: GettyImages
यूं तो खूबसूरत प्रिंसेस डायना ने कभी शाही खानदान के नियमों को नहीं माना था, लेकिन जब 1994 में उनके पति यानी प्रिंस चार्ल्स (अब किंग चार्ल्स) ने अपने अफेयर को सबके सामने स्वीकार किया तो उन्होंने एक खास आउटफिट के जरिए 'बदला' लिया था.
Credit: GettyImages
प्रिंसेस ने रोने-धोने की बजाय ब्रिटिश राजघराने के बंधे-बंधाए खांचे की सभी बंदिशों को तोड़ते हुए काफी रिवीलिंग और बोल्ड ड्रेस पहनकर पब्लिक के सामने आना चुना था.
Credit: GettyImages
29 जून, 1994 वह तारीख थी, जिस डायना ने मशहूर डिजाइनर क्रिस्टीना स्टेमबोलिअन द्वारा डिजाइन की गई फिटेड ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
Credit: GettyImages
इस ब्लैक रच्ड ड्रेस का गहरे गले वाला ऑफ शोल्डर डिजाइन इसे बोल्ड बना रहा था. यह प्रिंसेस डायना की बॉडी पर पूरी तरह से फिट हो रही थी, जिसमें वह अपने बॉडी कर्व्स खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
Credit: GettyImages
डायना की यह ड्रेस घुटनों से काफी ऊपर थी और इसकी बैक में शिफॉन ट्रेन था, जो हवा में उड़ रहा था. डायना का यह रिवीलिंग लुक देख सभी की आंखें खुली रह गई थी.
Credit: GettyImages
मीडिया और लोगों ने डायना के इस आउटफिट को 'REVENGE DRESS' नाम दिया. दरअसल, कहा जा रहा था कि डायना ने यह प्रिंस चार्ल्स से बदला लेने के लिए पहनी थी.
Credit: GettyImages
डायना ने अपने इस रिवेंज लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में मोतियों का चोकर, पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स और ब्लैक हील्स पहनी थी.
Credit: GettyImages
बता दें, डायना ने अपनी इस ड्रेस का स्केच, सर्पेंटाइन गैलरी इवेंट में पहनने से तीन साल पहले डिजाइन कराया था.
Credit: GettyImages