स्मार्ट दिखने के लिए पहनें ये कलर्स...लगेंगे हैंडसम, हर कोई करेगा तारीफ

26 Jan 2024

Credit: Instagram

कुछ लोगों को लाइट कलर्स पसंद होते हैं तो कुछ लोगों को डार्क. कुछ लोगों को मोनोक्रॉम लुक (एक ही शेड के बॉटर-अपर वियर) पहनना पसंद है तो कुछ को फ्लोरोसेंट.

कलर्स और फैशन

Credit: Instagram

लेकिन बहुत कम लड़कों को पता होगा कि अगर आपकी ड्रेस मैचिंग सेंस अच्छी है तो आप कहीं पर भी अपने लुक से रंग जमा सकते हैं.

ड्रेस मैचिंग और कलर्स

Credit: Instagram

बजट फ्रेंडली शॉपिंग करने के अलावा लड़कों को ड्रेस को मैच करके पहनना भी सीखना चाहिए.

Credit: Instagram

अगर लड़के सही तरह से कलर मैच करके कपड़े पहनते हैं तो वह बजट में भी ब्रांडेड कपड़ों जैसा लुक पा सकते हैं.

Credit: Instagram

तो आइए स्मार्ट लुक के लिए कौन से कलर के कपड़ों की मैचिंग करें, इस बारे में जान लीजिए.

Credit: Instagram

हर लड़का पैंट की अपेक्षा जींस अधिक पहनता है. लेकिन डेनिम और ब्लैक कलर जींस कलेक्शन के अलावा ब्राउन चिनोज, डार्क ब्लू फॉर्मल पैंट भी रखें. यह काफी स्टाइलिश लुक देते हैं.

Credit: Instagram

चिनोज और पैंट कलर

टी-शर्ट, फॉर्मल व कैजुअल शर्ट के कलर भी जींस या पैंट के मुताबिक होने चाहिए. व्हाइट, ब्लैक, ब्राउन, स्काय ब्लू शर्ट के प्लेन और प्रिंटेड शेड्स आपके कलेक्शन में होने चाहिए.

Credit: Instagram

जींस के साथ शर्ट का कलर

व्हाइट स्नीकर, ब्लैक शूज और ब्राउन लोफर्स हर लड़के के कलेक्शन में जरूर होने चाहिए. यह कंफर्ट के साथ बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं.

Credit: Instagram

स्नीकर्स और शूज

अगर किसी पार्टी या फंक्शन में जा रहे हैं तो शर्ट या टी-शर्ट के साथ जैकेट को पेयर कर सकते हैं. इसलिए अपने पास ऑलिव ग्रीन, ब्राउन, ब्लू डेनिम या लेदर जैकेट जरूर रखें.

Credit: Instagram

जैकेट