ब्लाउज में बिल्कुल भी नहीं है मार्जिन? ऐसे चुटकियों में करें ढीला

18 FEB 2025

By: Aajtak.in

महिलाओं को साड़ियां पहनना बहुत पसंद होता है, जिसे वह अलग-अलग तरह के ब्लाउज के साथ स्टाइल करती हैं.

Credit: AI

त्योहारों का सीजन हो या फिर शादियों का, महिलाओं की पहली पसंद साड़ी होती है. हालांकि, उनके साड़ी पहनने में कभी-कभी ब्लाउज रोड़ा बन जाते हैं.

Credit: AI

दरअसल, कभी-कभार ब्लाउज टाइट हो जाता है, जिसकी वजह से वह साड़ी नहीं पहन पाती हैं. ऐसे में महिलाओं को उसे लूज कराने के लिए टेलर के चक्कर काटने पड़ते हैं. 

Credit: AI

इससे भी बुरी स्थिति वह होती है, जब महिलाओं के ब्लाउज में बिल्कुल भी मार्जिन नहीं होता. तब वह क्या करें? 

Credit: AI

अगर आपको भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो हम आपके लिए एक आसान तरीका लाए हैं जिससे आप बिना मार्जिन वाले ब्लाउज को भी आसानी से ढीला कर सकते हैं.

Credit: AI

अगर आप अपने बिना मार्जिन के ब्लाउज को ढीला करना चाहते हैं तो आप उसमें बैक में लूप्स और बटन वाला डिजाइन बनाकर ढीला कर सकते हैं.

Credit: Instagram

ब्लाउज के साइड में डोरी लगाकर, उसे स्टाइलिश तरीके से डाल दें. इसके लिए, पहले ब्लाउज को साइड से काट लें और फिर इसमें डोरी डालने के लिए लूप्पी लगा लें.

Credit: AI

आप बैक में बो बनाकर अटैच करा सकते हैं. इससे आपका ब्लाउज ढीला होने के साथ ही स्टाइलिश भी हो जाएगा.

Credit: Instagram

इसी तरह के बहुत सारे डिजाइन हैं, जो आप अपने ब्लाउज में डलवा सकते हैं और मार्जिन ना होने के बाद भी ढीला करा सकते हैं. 

Credit: Instagram