By: Aajtak.in

बिंदी-काजल-लहंगा....ऋतिक रोशन की बहन का ट्रेडिशनल अवतार, लगती हैं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी का नाम पश्मीना रोशन है.

ऋतिक के चाचा की बेटी

(Credit: Instagram)

पश्मीना ऋतिक की कजिन बहन हैं और वह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

बॉलीवुड डेब्यू

(Credit: Instagram)

कुछ समय पहले एक वेडिंग फंक्शन में नजर आई थीं.

(Credit: Instagram)

रिसेप्शन में पश्मीना का देसी लुक बेहद खूबसूरत था जो सभी को काफी पसंद आया.

(Credit: Instagram)

पश्मीना ने पार्टी में काफी खूबसूरत व्हाइट लहंगा कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

व्हाइट लहंगे के साथ पश्मीना ने स्ट्रैप वाला डिजाइनर ब्लाउज और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था.

(Credit: Instagram)


मेकअप के लिए पश्मीना ने एक मरून लिप शेड, आईशैडो, ब्लश्ड गाल और ड्यू बेस चुना था. 

(Credit: Instagram)


सिल्वर झुमके और कंगन ने पश्मीना के लुक को कंपलीट किया था.

(Credit: Instagram)


परफेक्ट फिनिशिंग टच के लिए पश्मीना ने बालों को खुला रखा हुआ था.

(Credit: Instagram)