By: Aajtak.in

'हम साथ-साथ हैं' मूवी के विवेक भैया की बेटी है इतनी बोल्ड, देसी-मॉडर्न लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें

बॉलीवुड एक्टर मोहनिश बहल ने 'हम साथ-साथ हैं' मूवी में सलमान-सैफ के बड़े भाई विवेक का किरदार निभाया था.

(Credit: Instagram)

मोहनिश अभी 61 साल के हैं और उनकी एक बेटी भी है जिसकी उम्र 30 साल है. 

(Credit: Instagram)

मोहनिश की बेटी का नाम प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) है जो बेहद खूबसूरत हैं.

(Credit: Instagram)

हाल ही में प्रनूतन बहल सलमान खान के साथ ईद पार्टी में नजर आई थीं जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं.

(Credit: Instagram)

प्रनूतन असल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. उनकी स्टाइल-लुक को कोई भी फॉलो कर सकता है.

(Credit: Instagram)

अगर आप भी प्रनूतन की तरह स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो उन्हें फॉलो कर सकती हैं.

(Credit: Instagram)

प्रनूतन ने इस फोटो में लाइट ग्रीन और व्हाइट कलर की फ्लोरल थाई हाई स्लिट  वन पीस ड्रेस पहनी हुई है. स्लीव्स की जगह ड्रेस में स्ट्राइप्स लगे हैं. बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप किया है.

(Credit: Instagram)

प्रनूतन ने पार्टी लुक के लिए इस फोटो में डीप नेक विदाउट स्लीव्स वाला क्रॉप टॉप पहना है और उसके साथ मैचिंग का स्कर्ट कैरी किया है. बालों को पीछे से टाइट बांधा हुआ है और हैवी मेकअप किया है.

(Credit: Instagram)

फंक्शन वाले लुक के लिए प्रनूतन ने इस फोटो में ऑरेंज रंग के लहंगा-चोली पहने हैं. ड्रेस पर गोल्डन रंग की कारीगरी की गई है जिससे रॉयल लुक मिला है. गले में चोकर, ईयररिंग्स, फिंगर रिंग और जूड़े में गजरा लगाया है.

(Credit: Instagram)

प्रनूतन ने इस फोटो में शिमरी कपड़े से बना हुआ लहंगा पहना है और उसके साथ उन्होंने बिकिनी स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है. कानों में ईयररिंग्स पहने हुए हैं और बालों को खुला रखा है.

(Credit: Instagram)

ब्राइडल लुक के लिए प्रनूतन ने इस फोटो में पिंक कलर का डिजाइनर लहंगा और फुल स्लीव्स वाला डीप नेक ब्लाइज पहना है. गले में हैवी चोकर के साथ ईयररिंग्स, फिंगर रिंग पहनी है.

(Credit: Instagram)

कैजुअल लुक के लिए प्रनूतन ने व्हाइट टैंक टॉप पहना है और उसके साथ रिप्ड ब्लू डेनिम जींस कैरी किया है.

(Credit: Instagram)

बीच लुक के लिए प्रनुतन ने व्हाइट बिकिनी  का को-ऑर्ड सेट कैरी किया है.

(Credit: Instagram)