IAS ऑफिसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान 2015 बैच के अफसर हैं और उन्हें ऑल इंडिया सेकंड रैंक मिली थी.
Credit: Instagram
IAS अतहर ने 2022 में कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से शादी की थी.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. वह पर्सनल फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती हैं जो लोगों को काफी पसंद आती हैं.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने हाल ही में अपने हसबैंड के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने कैप्शन में लिखा, 'आपमें मुझे हमेशा के लिए एक घर मिल गया है. आप एक ऐसी शांति लेकर आते हैं जिसके बारे में मैं कभी नहीं जानती थी. आप सिर्फ मेरे साथी नहीं हैं बल्कि आप वह सहारा हैं जो मुझे संभाले रहता है और मुझे जीवन के तूफानों से बचाता है. आप मेरे लिए सब कुछ हैं.'
फोटो पर रिप्लाय करते हुए IAS अतहर लिखते हैं, 'मैं शुक्रगुजार हूं, My Love & World !'
Credit: Instagram
दोनों ने फोटोज में लेयरिंग आउटफिट्स पहने हैं. लोग उनकी फोटोज पर कॉमेंट भी कर रहे हैं.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने फोटो में ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक-रेड चेक वाली शर्ट को ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया है. साथ में स्नीकर्स पहने हैं और ब्लैक गॉगल्स लगाया है. बालों को खुला रखा है जिससे उन्हें कैजुअल लुक मिला.
Credit: Instagram
IAS अतहर ने भी ब्लैक टीशर्ट के साथ डेनिम शर्ट और ग्रे डेनिम जींस कैरी किया है. ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक जूती में वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
Credit: Instagram