'ये IAS नहीं हीरो हैं...' आईएएस अतहर ने विदेश से शेयर की फोटो तो फैंस बोले
(Credit: instagram/Athar Aamir)
आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) अभी श्रीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, कश्मीर के कमिश्नर हैं.
IAS अतहर आमिर खान अपने काम के साथ लुक्स की वजह से भी चर्चा बने रहते हैं.
उनकी फोटोज पर फैंस ने कॉमेंट करके उन्हें इंडिया का सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर भी बताया.
IAS अतहर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल फोटोज भी पोस्ट करते हैं.
IAS अतहर अभी डेनमार्क में हैं और वहां से भी अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं.
IAS अतहर ने अपनी वाइफ के साथ कॉफी पीते हुए फोटो पोस्ट की जो फैंस को काफी पसंद आई.
IAS अतहर की डेनमार्क की फोटो में दिख रहा है कि वह कुछ मीटिंग्स और सेमिनार भी अटेंड कर रहे हैं.
एक फोटो में IAS अतहर ब्लैक ओवरकोट के साथ रेड मफलर कैरी किए हुए हैं. साथ में ब्लैक डेनिम जींस और ब्लैक शूज कैरी किए हैं.
IAS अतहर एक फोटो में नेवी ब्लू जींस के साथ पीले रंग की पफर जैकेट पहने हैं.
IAS अतहर की फोटो पर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं "IAS हो तो ऐसा, ऐसा IAS नहीं देखा जो विदेश में भी काम कर रहा है."
वहीं कुछ फैंस बोले, "हमें आप पर गर्व है सर कि आप इंडिया के IAS हैं."
अतहर देश के उन IAS अधिकारियों में शुमार हैं, जो हमेशा चर्चा में रहते हैं.
अतहर आमिर खान ने UPSC Exam 2016 में दूसरी रैंक हासिल की थी.
अपने डैशिंग लुक के कारण आईएएस अतहर को सोशल मीडिया पर मोस्ट हैंडसम आईएएस भी कहा जाता है.