13 December 2022

'ये IAS नहीं हीरो हैं...' आईएएस अतहर ने विदेश से शेयर की फोटो तो फैंस बोले

(Credit: instagram/Athar Aamir)


आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) अभी श्रीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, कश्मीर के कमिश्नर हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर आमिर खान अपने काम के साथ लुक्स की वजह से भी चर्चा बने रहते हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


उनकी फोटोज पर फैंस ने कॉमेंट करके उन्हें इंडिया का सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर भी बताया.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल फोटोज भी पोस्ट करते हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर अभी डेनमार्क में हैं और वहां से भी अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर ने अपनी वाइफ के साथ कॉफी पीते हुए फोटो पोस्ट की जो फैंस को काफी पसंद आई. 

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर की डेनमार्क की फोटो में दिख रहा है कि वह कुछ मीटिंग्स और सेमिनार भी अटेंड कर रहे हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


एक फोटो में IAS अतहर ब्लैक ओवरकोट के साथ रेड मफलर कैरी किए हुए हैं. साथ में ब्लैक डेनिम जींस और ब्लैक शूज कैरी किए हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर एक फोटो में नेवी ब्लू जींस के साथ पीले रंग की पफर जैकेट पहने हैं.

(Credit: instagram/Athar Aamir)


IAS अतहर की फोटो पर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं "IAS हो तो ऐसा, ऐसा IAS नहीं देखा जो विदेश में भी काम कर रहा है."

(Credit: instagram/Athar Aamir)


वहीं कुछ फैंस बोले, "हमें आप पर गर्व है सर कि आप इंडिया के IAS हैं."

(Credit: instagram/Athar Aamir)


अतहर देश के उन IAS अधिकारियों में शुमार हैं, जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. 

(Credit: instagram/Athar Aamir)


अतहर आमिर खान ने UPSC Exam 2016 में दूसरी रैंक हासिल की थी. 

(Credit: instagram/Athar Aamir)


अपने डैशिंग लुक के कारण आईएएस अतहर को सोशल मीडिया पर मोस्‍ट हैंडसम आईएएस भी कहा जाता है. 

(Credit: instagram/Athar Aamir)