Credit: Instagram
आईएएस अतहर आमिर 2015 बैच के IAS ऑफिसर हैं. उन्हें ऑल इंडिया सेकंड रैंक मिली थी.
Credit: Instagram
3 साल तक श्रीनगर में SMC कमिश्नर और CEO श्रीनगर स्मार्ट सिटी रहने के बाद कुछ दिन पहले उन्हें जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
Credit: Instagram
IAS अतहर सोशल मीडिया पर एक्टिव बने रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.
Credit: Instagram
IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉ. महरीन काजी है जो कश्मीर की ही रहने वाली हैं.
Credit: Instagram
IAS अतहर ने हाल ही में अपनी वाइफ के बर्थडे के मौके पर एक फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मेरे ZUV! @dr_mehreen! मैं तुम्हें अपने जीवन साथी, अपने सबसे अच्छे दोस्त, अपने सोलमेट के रूप में पाकर बहुत भाग्यशाली हूं!! एक शानदार साल के लिए शुभकामनाएं!'
Credit: Instagram
जन्मदिन के बाद डॉ. महरीन काजी ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
फोटोज में यह कपल काफी अच्छा लग रहा है. डॉ. महरीन अपने हसबैंड IAS अतहर के साथ किसी रेस्टोरेंट में हैं और सामने टेबल पर काफी सारे केक रखे हुए हैं.
Credit: Instagram
अगर दोनों के ड्रेसअप की बात करें तो डॉ. महरीन ने सिल्वर एंब्रॉयडरी वाला पर्पल कलर का कश्मीर काफ्तान पहना है जिसे व्हाइट पजामा के साथ मैच किया है.
Credit: Instagram
सेक्विंस वाली व्हाइट मैचिंग की जूती से उन्होंने लुक को कंपलीट किया है.
Credit: Instagram
अगर IAS अतहर के ड्रेसअप की बात करें तो उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू शेड वाला सूट-पैंट पहना है और येलो स्ट्राइप वाली टाई कैरी की है.
Credit: Instagram