'गुड न्यूज कब देंगे...', IAS अतहर ने दूसरी वाइफ के साथ शेयर की स्टाइलिश फोटो तो फैंस बोले

2 Jan 2024

Credit: instagram

IAS ऑफिसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी अक्टूबर 2022 में की थी.

2022 में की थी दूसरी शादी

Credit: instagram

IAS अतहर आमिर की दूसरी शादी कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से हुई है जो पेशे से डॉक्टर हैं.

कश्मीर की हैं डॉ. महरीन

Credit: instagram

डॉ. महरीन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. डॉ. महरीन ने हालही में अपने हसबैंड IAS अतहर के साथ न्यू ईयर मनाया.

Credit: instagram

डॉ. महरीन ने अपने हसबैंड IAS अतहर के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं. 

Credit: instagram

फोटोज के कैप्शन में डॉ. महरीन ने लिखा, 'To more moments of love in 2024.'

Credit: instagram

लोग उनके फोटोज पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उनकी जोड़ी को खूबसूरत बताया तो कुछ ने जोड़ी सलामती के लिए मैसेज किया. एक यूजर ने यह भी पूछा कि गुड न्यूज कब दे रहे हो.

Credit: instagram

IAS अतहर ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट पहनी हुई है जिसमें वह हैंडसम लग रहे हैं.

Credit: instagram

डॉ. महरीन की बात करें तो उन्होंने जेब्रा प्रिंट की ब्लेक एंड व्हाइट स्ट्रेप वाला पुलओवर पहना हुआ है. बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप किया है.

Credit: instagram

फोटोज के कैप्शन में डॉ. महरीन ने लिखा, 'To more moments of love in 2024.'

Credit: instagram