Credit: Instagram
3 साल तक श्रीनगर में SMC कमिश्नर और CEO श्रीनगर स्मार्ट सिटी रहने के बाद आईएएस अतहर आमिर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
Credit: Instagram
आईएएस अतहर आमिर 2015 बैच के IAS ऑफिसर हैं और उन्हें ऑल इंडिया सेकंड रैंक मिली थी.
Credit: Instagram
हाल ही में 26 जनवरी के मौके पर उन्होंने झंडा फहराया और सलामी दी.
Credit: Instagram
IAS अतहर झंडा फहराने अपनी वाइफ डॉ. महरीन काजी के साथ पहुंचे थे.
Credit: Instagram
झंडा फहराते समय IAS अतहर ने ब्लैक रंग का बंदगला सूट पहना था और उसके साथ महरून रंग का मफलर और कश्मीरी टोपी कैरी की थी.
Credit: Instagram
वहीं जब IAS अतहर दीर्घा में बैठे थे तब वह वूलन कोट पहने भी नजर आए.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन काजी ने कफ स्लीव्स वाला ब्लैक रंग का कश्मीरी सूट पहना था.
Credit: Instagram
सूट पर गोल्डन रंग के धागे से हैवी एंब्रायड्री हो रखी थी जिससे सूट काफी अच्छा लग रहा था.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने सूट के साथ मैचिंग का वूलन शॉल भी कैरी किया था.
Credit: Instagram