12 Sep 2024
Credit: Instagram/.Dr_Mehreen
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान की वाइफ का नाम डॉ. महरीन काजी है.
Credit: Instagram/dr_mehreen
IAS अतहर ने 2022 में कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से शादी की थी.
Credit: Instagram/dr_mehreen
श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली डॉ. महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Credit: Instagram/dr_mehreen
डॉ. महरीन इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं. सोशल मीडिया पर कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं.
Credit: Instagram/dr_mehreen
हाल ही में डॉ. महरीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने काफी खूबसूरत लाल रंग का सलवार सूट पहना है.
Credit: Instagram/dr_mehreen
डॉ. महरीन ने लाल रंग का अनार लिनन डोलमैन कुर्ता सेट (anaar linen dolman kurta set) पहना है.
Credit: Instagram/dr_mehreen
लिनेन डॉल्मन कुर्ता सेट के साथ सिल्हूट और कंट्रास्ट हेम लाइन वाला स्लिम पैंट आता है. इस फोटो में मॉडल ने डॉक्टर महरीन वाला सेम कुर्ता सेट पहना है.
Credit: saphed
डॉ. महरीन का यह कुर्ता सेट saphed लेबल का है जिसकी कीमत 11 हजार 999 रुपये है.
Credit: saphed