3 October 2022

IAS अतहर ने की दूसरी शादी, खास शेरवानी पहन डॉ. महरीन से किया निकाह

(Credit: Instagram/levelupstudio01)
(Credit: Instagram/levelupstudio01)

IAS अतहर आमिर खान की दूसरी शादी हो गई है जिसकी वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो कि कश्मीर की ही रहने वाली हैं. 

(Credit: Instagram/levelupstudio01)

IAS अतहर आमिर ने शादी में क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी जिस पर उभरे हुए टेक्सचर थे. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

शेरवानी के साथ IAS अतहर ने मैचिंग का स्टॉल औप पगड़ी कैरी की हुई थी. हरे रंग के मोतियों की माला ने उनके लुक को पूरा किया था.

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

डॉ. महरीन ने क्रीम कलर का लहंगा-चोली पहना था. लहंगा, चोली और दुपट्टे की के किनारे पर कुंदन वर्क था. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

लहंगा-चोली के साथ उन्होंने मैंचिंग की ज्वेलरी पहनी हुई थी. हैवी नेकलेस और मांग टीका ने महरीन के लुक को पूरा किया था. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

मेहंदी सेरेमनी में डॉक्टर महरीन ने हल्दी रंग का डेकोरेटिव लहंगा पहना हुआ था. साथ में सिल्वर और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनी थी.

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

वीडियो में IAS अतहर अपनी वाइफ का घूंघट उठाते भी नजर आए. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

शादी के बाद IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन ने निकाहनामे पर हस्ताक्षर भी किए.

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)