श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और IAS ऑफिसर अतहर आमिर खान की दूसरी शादी अक्टूबर 2022 में हुई थी.
Credit: Instagram
IAS अतहर आमिर की दूसरी शादी कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से हुई है.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. डॉ. महरीन अपनी पर्सनल फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती हैं जो लोगों को काफी पसंद आती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में डॉ. महरीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं जो 1 अक्टूबर 2022 यानी उस समय की है जब IAS अतहर उनके यहां बारात लेकर आए थे.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन के लिए इस खास लहंगे को दिल्ली के चांदनी चौक स्थिति 'हाउस ऑफ सूर्या' ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
'हाउस ऑफ सूर्या' के इस ब्राइडल लहंगे को खास तौर पर डॉ. महरीन के लिए डिजाइन किया गया था.
Credit: Instagram
ब्राइडल लहंगे में वेलवेट कपड़े का उपयोग करते हुए उस पर काफी बारीक जरदोजी की कढ़ाई की गई है.
Credit: Instagram
रेशम और दपक्का काम के लिए स्पेशल कारीगर लगाए गए थे जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके हाथों से लहंगे को तैयार किया.
Credit: Instagram
लहंगे के साथ दो दुपट्टे दिए गए थे. एक दुपट्टा वेलवेट का था और दूसरा नेट वाला था. वेलवेट वाले को कंधे पर तो नेट वाले को सिर पर स्टाइल किया था.
Credit: Instagram
ग्रीन स्टोन लगे हैवी चोकर हार के साथ, मांग पट्टी, कंगन, बड़ी रिंग्स और ईयररिंग्स ने उनके लुक को उभारा था.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने ब्राइडल लुक के लिए ब्राइडल मेहंदी भी लगाई थी. ग्लैम लुक के लिए ब्राइडल मेकअप किया था जिसमें उनकी सुंदरता में चार चांद लग गए थे.
Credit: Instagram