13 Decmber 2022
(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर की वाइफ के आगे हीरोइनें भी फेल! गुलाबी सूट में लगीं बेहद खूबसूरत

IAS अतहर आमिर खान ने कुछ महीने पहले कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से दूसरी शादी की थी. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. उनकी फोटोज-वीडियोज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन को एथनिक ड्रेस पहनना काफी पसंद है. हाल ही में डॉक्टर महरीन ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह गुलाबी रंग का सूट पहनी हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन ने इन फोटोज में गुलाबी रंग का अम्ब्रेला सूट पहना है. यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)
(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

गुलाबी रंग के सूट में गोल्डर रंग की चौड़ी बॉर्डर लगी हुई है जिसने सूट की खूबसूरती को बढ़ा दिया है.

गुलाबी रंग के इस सूट में ऑरेंज रंग की नेट लगी हुई है. साथ में मैचिंग की नेट वाली चुनरी ने उनको एथनिक लुक दिया है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन ने एसेसरीज में सिर्फ बड़े ईयररिंग कैरी किए हैं. पैरों में डिजाइनर गोल्डन जूती पहनी है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन को देखकर लग रहा है कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है सिर्फ लाइट लिपस्टिक से टचअप किया है. बालों को दोनों ओर खुला छोड़ा हुआ है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)