IAS अतहर की वाइफ डॉ. महरीन ने शेयर कीं खास फोटोज, पति के हाथों में हाथ डाले आईं नजर

कश्मीर की रहने वाली महरीन काजी डॉक्टर होने के साथ-साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं.

MD Medicine हैं महरीन

Credit: instagram

डॉ. महरीन ने 2022 में कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की है.

2022 में की शादी

Credit: instagram

IAS अतहर आमिर खान अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर हैं.

Credit: instagram

शादी के बाद से यह कपल अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता है.

Credit: instagram

हाल ही में डॉ. महरीन ने बकरीद के मौके पर हसबैंड IAS अतहर के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Credit: instagram

हमेशा की तरह यह कपल इस फोटो में भी काफी प्यारा लग रहा है.

Credit: instagram

डॉ. महरीन ने फोटोज में लूज फिटिंग वाला लाइट ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स सूट कैरी किया है.

Credit: instagram

सूट के साथ गोल्डन बॉर्डर वाला पिंक दुपट्टा और पिंक मोजड़ी कैरी की हैं. लाइट मेकअप के साथ खुले बाल और लंबे ईयररिंग्स ने उनके लुक को सिंपल-सोबर लुक दिया है.

Credit: instagram

IAS अतहर ने फोटो में गोल्डन कुर्ता पहना है जिसकी कॉलर और नेक पर कढ़ाई हो रखी है. साथ में व्हाइट पायजामा के साथ लाइट ब्राउन कलर की मोजड़ी पहनी हैं.

Credit: instagram