हरियाणा के बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की शादी शाही तरीके से हुई.
Credit: Instagram
IAS परी विश्नोई और MLA भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी.
Credit: Instagram
दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज पोस्ट की थीं जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे थे.
Credit: Instagram
हाल ही में IAS परी और MLA भव्य के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सामने आई हैं.
Credit: Instagram
IAS परी ने वेडिंग रिसेप्शन में पिंक कलर की डिजाइन साड़ी पहनी थी. साड़ी पर गोल्डन कलर का जरी और जरदोजी वर्क था.
Credit: Instagram
बालों में बन बनाया था और उस पर गजरा लगाया हुआ था. मिनिमल मेकअप में भी उनका वेडिंग लुक काफी उभरकर सामने आया था. गले में चोकर, नेकलेस के साथ हैवी जूलरी पहनी थी.
Credit: Instagram
MLA भव्य की बात करें तो उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन में डार्क ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी और उसके साथ मैचिंग का स्टोल कैरी किया था. गले में मोतियों की माला भी थी.
Credit: Instagram
शादी में भव्य ने मैचिंग पगड़ी और दोशाला के साथ क्रीम रंग का बंद गला सूट पहना था. लॉन्ग सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था. गले में मोतियों की माला भी पहन रखी थी.
Credit: Instagram
दूसरी ओर IAS परी मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था.
Credit: Instagram
मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज, मांग पट्टी के साथ लाइट लिपस्टिक ने IAS परी को ब्राइडल लुक दिया था.
Credit: Instagram