2020 की IAS ऑफिसर परी विश्नोई ने करीब 1 महीने पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है.
IAS परी विश्नोई और MLA भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में की जिसमें कई वीआईपी शामिल हुए थे.
शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें दोनों फेरे लेते दिख रहे थे.
हाल ही में IAS परी ने शादी के फंक्शंस की कुछ और फोटोज शेयर की हैं जिसमें कपल प्यारा लग रहा है.
IAS परी ने जो फोटो शेयर की हैं, वह उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की हैं.
हल्दी में IAS परी ने गुलाबी रंग का डिजाइनर फ्रॉक सूट पहना था. मैचिंग की सिल्वर जूलरी कैरी की थी. जिसमें मांग टीका, ईयररिंग्स, चोकर, रिंग शामिल थे.
IAS परी ने बालों में पीछे की ओर क्लचर लगाया था. रवि विश्नोई ने व्हाइट रंग का डिजाइनर कुर्ता सेट पहना था.
अगर मेहंदी की बात करें तो IAS परी ने सेरेमनी में पिंक कलर की प्रिंटेड कुर्ती के साथ ग्रीन प्लाजो और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था.
अन्य फोटोज में रवि विश्नोई को हल्दी लगी हुई है और उनकी बहन पलक विश्नोई उन्हें हल्दी लगा रही है.
IAS परी मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था.
सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था. मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज, मांग पट्टी के साथ लाइट लिपस्टिक ने IAS परी को ब्राइडल लुक दिया था.