IAS परी ने शादी के बाद शेयर की पहली फोटो...दिखा देसी अंदाज, हसबैंड MLA भव्य भी लगे डैशिंग

Credit: Instagram

2019 बैच की आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई को ऑल इंडिया में 30वीं रैंक मिली थी.

2019 की IAS

Credit: Instagram

सिक्किम कैडर की आईएएस ऑफिसर परी विश्नोई की दिसंबर में शादी हुई है.

दिसंबर में हुई शादी

Credit: Instagram

IAS परी की शादी हरियाणा के आदमपुरा से विधायक भव्य विश्नोई से हुई है.

Credit: Instagram

दोनों ने शादी के बाद वेडिंग फंक्शंस की काफी सारी फोटोज शेयर कीं, जो लोगों को काफी पसंद आईं.

Credit: Instagram

हाल ही में IAS परी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

Credit: Instagram

IAS परी ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उन्होंने नारंगी रंग की साड़ी पहनी हुई है.

Credit: Instagram

नेट वाली नारंगी साड़ी में उनका देसी अंदाज सामने आया है. साड़ी में पतली सी गोल्डन बॉर्डर है और गोल्डन सीक्वेंस भी लगे हुए हैं.

Credit: Instagram

कानों में बड़े झुमके कैरी किए हैं और गले में मंगलसूत्र कैरी किया है. हाथ में कंगन और वॉच से अपने आपको एक्सेसराइज किया है.

Credit: Instagram

MLA भव्य की बात करें तो उन्होंने 4 पॉकेट वाला ब्लैक रंग का बंद गला सूट पनहा है. मैचिंग के लिए ब्लैक शाइनी शूज पहने हैं.

Credit: Instagram