Credit: Instagram
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और आदमपुर विधानसभा सीट से MLA भव्य बिश्नोई की शादी IAS परी विश्नोई से हुई है.
Credit: Instagram
MLA भव्य और IAS परी की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी जिसमें कई लोग शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
विधायक भव्य बारात लेकर IAS परी को ब्याहने गए थे जिसकी फोटोज सामने आई हैं.
Credit: Instagram
MLA भव्य को देखकर लग रहा था जैसे कोई राजा अपनी रानी को लेने जा रहा है.
Credit: Instagram
विधायक भव्य ने शादी में काफी शाही ड्रेस पहनी थी जिसमें उनका लुक अलग दिख रहा था.
Credit: Instagram
MLA भव्य ने शादी में बेज कलर की डिजाइनर लेयर्ड शेरवानी पहनी थी. उसके साथ उन्होंने शादी में मरून रंग की पगड़ी पहनी थी जिस पर व्हाइट कलगी लगी थी.
Credit: Instagram
हाथ में तलवार पकड़ी हुई थी और गले में स्टोन की माला पहनी थी.
Credit: Instagram
अगर IAS परी की बात करें तो वह शादी में लाल रंग की मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में रानियों जैसी दिख रही थीं.
Credit: Instagram
सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था. मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज, मांग पट्टी के साथ लाइट लिपस्टिक ने IAS परी को ब्राइडल लुक दिया था.
Credit: Instagram