Credit: Instagram
IAS परी विश्नोई और MLA भव्य बिश्नोई की शादी दिसंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में हुई, जिसमें कई हस्तियां शामिल हुई थीं.
Credit: Instagram
MLA भव्य बिश्नोई ने IAS परी विश्नोई की शादी पारंपरिक तरीके से हुई थी.
Credit: Instagram
शादी में संगीत, हल्दी, मेहंदी, फेरे और रिसेप्शन के फंक्शन हुए जिसकी फोटोज सामने आई हैं.
Credit: Instagram
IAS परी विश्नोई ने अपनी शादी के हर फंक्शन में काफी अच्छे आउटफिट्स पहने थे.
Credit: Instagram
हल्दी सेरेमनी में IAS परी ने गुलाबी रंग का डिजाइनर फ्रॉक सूट पहना था. मैचिंग की सिल्वर जूलरी कैरी की थी. जिसमें मांग टीका, ईयररिंग्स, चोकर, रिंग शामिल थे.
Credit: Instagram
IAS परी ने बालों में पीछे की ओर क्लचर लगाया था. रवि विश्नोई ने व्हाइट रंग का डिजाइनर कुर्ता सेट पहना था.
Credit: Instagram
मेहंदी सेरेमनी में IAS परी ने सेरेमनी में पिंक कलर की प्रिंटेड कुर्ती के साथ ग्रीन प्लाजो और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Instagram
संगीत में IAS परी ने एमराल्ड ग्रीन कटआउट ब्लैजर के साथ मैचिंग का स्कर्ट पहना है. गोल्ड एंब्रायडरी वाले इस आउटफिट के साथ IAS परी ने मैचिंग की जूलरी पहनी है.
Credit: Instagram
IAS परी मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था.
Credit: Instagram
मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज, मांग पट्टी के साथ लाइट लिपस्टिक ने IAS परी को ब्राइडल लुक दिया था.
Credit: Instagram
IAS परी ने वेडिंग रिसेप्शन में पिंक कलर की डिजाइन साड़ी पहनी थी. साड़ी पर गोल्डन कलर का जरी और जरदोजी वर्क था.
Credit: Instagram
बालों में बन बनाया था और उस पर गजरा लगाया हुआ था. मिनिमल मेकअप में भी उनका वेडिंग लुक काफी उभरकर सामने आया था. गले में चोकर, नेकलेस के साथ हैवी जूलरी पहनी थी.
Credit: Instagram