Credit: Instagram
आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन भी आईएएस ऑफिसर हैं जिनका नाम रिया डाबी है.
Credit: Instagram
IAS रिया डाबी रिया डाबी को राजस्थान कैडर मिला हुआ है और वह अभी उदयपुर में पोस्टेड हैं.
Credit: Instagram
जानकारी के मुताबिक, आईएएस रिया ने अप्रैल 2023 में IPS अफसर मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज की थी. गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से दोनों की शादी की पुष्टि हुई थी.
Credit: Instagram
लेकिन हाल ही में IAS रिया और IPS मनीष ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों को पारंपरिक तरह से शादी करते हुए देखा गया है.
Credit: Instagram
IAS रिया ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह दुल्हन के लाल जोड़े में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
लाल जोड़े के साथ रिया ने नेट वाला मैचिंग का दुपट्टा भी कैरी किया है जिस पर हैवी वर्क है.
Credit: Instagram
IAS रिया ने गले में चोकर हार पहना है, कान में बड़े ईयररिंग्स और मांग टीका भी लगाया है. हाथ में हैवी वर्क वाले चूड़े भी पहने हैं.
Credit: Instagram
IPS मनीष की बात करें तो उन्होंने बेज कलर की शेरवानी पहनी है और मैचिंग की पगड़ी कैरी की है. जूती और माला से लुक कंपलीट किया है.
Credit: Instagram
अन्य फोटोज में IAS रिया ने व्हाइट कलर की काफी सुंदर साड़ी पहनी है. कान में गोल्ड के ईयरिंग्स पहने हैं. मैचिंग की चूड़ी पहनी है और हाथों में मेहंदी लगी है.
Credit: Instagram
वहीं IPS मनीष ने व्हाइट कुर्ता पजामा कैरी किया है और उसके साथ मैचिंग की जैकेट कैरी की है.
Credit: Instagram