IAS सोनल गोयल UPSC 2008 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. उन्हें ऑल इंडिया में 13वीं रैंक मिली थी.
(Credit: Instagram)IAS सोनल गोयल अभी दिल्ली के त्रिपुरा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर की पोस्ट पर हैं.
(Credit: Instagram)IAS सोनल गोयल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ रिलेटेड पोस्ट करती रहती हैं.
(Credit: Instagram)IAS सोनल ने हाल ही में कुछ फोटो-वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह रैंप वॉक करती नजर आई हैं.
(Credit: Instagram)IAS सोनल ने Walk For A Cause फैशन शो में रैंप वॉक किया. उनके साथ काफी सारी महिलाएं भी शो में पहुंची थीं.
(Credit: Instagram)IAS सोनल ने लाल रंग की डबल लेयर साड़ी पहनी थी.
(Credit: Instagram)लाल रंग की साड़ी के पिंक दुपट्टे वाली साड़ी को डिजाइनर शाइना द्वारा स्टाइल किया था.
(Credit: Instagram)IAS सोनल ने साथ में ग्रीन स्टोन का हार पहना था जिसने उनके लुक को और बढ़ा दिया था
(Credit: Instagram)कानों में बड़े ईयररिंग्स और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके एक साइड किया हुआ है.
(Credit: Instagram)