IAS टीना और IAS रिया...बहनों ने पतियों के साथ किया सेलिब्रेशन, विंटर लुक ने खींचा सबका ध्यान

27 Dec 2023

Credit: Instagram

IAS टीना डाबी काफी चर्चित ऑफिसर हैं. वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. IAS टीना डाबी की बहन का नाम IAS रिया डाबी है और वह भी प्रशासनिक अधिकारी हैं.

IAS सिस्टर्स

Credit: Instagram

IAS टीना डाबी ने दूसरी शादी IAS प्रदीप गवांडे से की है और वह कुछ दिन पहले मां भी बनी हैं.

कुछ दिन पहले बनी मां

Credit: Instagram

IAS रिया ने IPS मनीष से कोर्ट मैरिज की है. दोनों बहनें अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में दोनों IAS बहनों ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Credit: Instagram

IAS टीना, IAS रिया, IAS प्रदीप और IPS मनीष एक ही फ्रेम में नजर आए. चारों का विंटर लुक लोगों को काफी पसंद आया.

Credit: Instagram

IAS टीना ने ग्रे कलर का वूलन कुर्ता सेट् पहना था जिसके साथ क्रीम कलर के फुटवियर कैरी किए थे.

Credit: Instagram

IAS टीना के बेटे को उन्होंने ब्लू और ब्राउन कलर की प्रिंटेड स्वेटर पहनाई थी. उसके फेस को छिपाकर रखा था.

Credit: Instagram

IAS प्रदीप गवांडे ने ब्लैक शर्ट, रेड स्वेटर और डेनिम जींस कैरी किया था. गले में मफलर से उन्हें विंटर लुक मिला था.

Credit: Instagram

IAS रिया ने पिंक कलर की हॉफ स्लीव्स वाला कुर्ता सेट पहना है और वहीं उनके हसबैंड IPS मनीष ने ब्लैक जींस, ब्लू शर्ट के साथ ग्रीन पफर जैकेट कैरी की थी.

Credit: Instagram