IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए.
टीना और प्रदीप ने बेहद सादे ढंग से शादी की. रस्मों को निभाते उनकी कई फोटोज अब सामने आ रही हैं.
दोनों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया.
शादी में टीना ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थीं. जूड़े और गजरे में सजी वो सिंपल लुक में भी बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं प्रदीप सफेद कुर्ता पायजामा में प्रदीप भी काफी अच्छे दिख रहे थे.
टीना की IAS बहन रिया डाबी ने भी अपनी बहन की शादी का एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें टीना शादी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
शादी के बाद अब दोनों के रिसेप्शन की फोटोज भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
रिसेप्शन पार्टी में टीना ने वर्क किया हुआ मरुन रंग का लहंगा पहना था. उनका ये लुक काफी ग्रेसफुल था.
इससे पहले टीना और प्रदीप की सगाई की तस्वीरों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
मंगेतर पर प्यार बरसाती टीना की इस फोटो ने भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.