आईएएस रिया डाबी, IAS टीना डाबी की छोटी बहन हैं. IAS रिया डाबी रिया डाबी को राजस्थान कैडर मिला हुआ है और वह अभी उदयपुर में पोस्टेड हैं.
Credit: Instagram
IAS रिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद से लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है.
Credit: Instagram
आईएएस रिया ने अप्रैल 2023 में IPS अफसर मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज की थी. गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से दोनों की शादी की पुष्टि हुई थी.
Credit: Instagram
IAS रिया ने अभी जो फोटोज शेयर की हैं वो दोनों की शादी का रिसेप्शन की हैं जिसमें उनके फ्रेंड्स भी पहुंचे थे.
Credit: Instagram
इसके अलावा IAS रिया ने शादी के पहले पार्टी की कुछ फोटोज भी शेयर की थीं जिसमें वह 'BRIDE TO BE' वाला शेश पहने थीं. साथ में उनकी फ्रेंड और बहन IAS टीना भी थीं.
Credit: Instagram
IAS रिया ने पिंक कलर का थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाला सूट पहना था. सूट की स्लीव्स और नेक पर जरी की कढ़ाई थी और साथ में उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Instagram
IAS टीना डाबी ने नेवी ब्लू शेड वाला फ्रॉक शूट कैरी किया था. साथ में ग्रीन रंग का ट्रांसपैरेंट दुपट्टा, ईयररिंग्स पहने थे.
Credit: Instagram
रिसेप्शन की बात करें तो IAS रिया ने सिल्वर कलर का हैवी सीक्विन वाला लहंगाचचोली सेट कैरी किया था. मैचिंग के सिल्वर चोकर हार, लंबे ईयररिंग और मांग टीका ने उनके लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
IPS मनीष ने नेबी ब्लू कलर का इंडोवेस्टर्न सूट कैरी किया था और साथ में वैल्बेट बॉर्डर वाला स्टोल कैरी किया था.
Credit: Instagram
शादी में IAS रिया ने लाल रंग का जोड़ा पहना था और उसके सात नेट वाला मैचिंग का दुपट्टा भी कैरी किया है जिस पर हैवी वर्क है.
Credit: Instagram
IAS रिया ने गले में चोकर हार पहना था. कान में बड़े ईयररिंग्स और मांग टीका भी लगाया था. हाथ में हैवी वर्क वाले चूड़े भी पहने थे.
Credit: Instagram
IPS मनीष की बात करें तो उन्होंने बेज कलर की शेरवानी पहनी है और मैचिंग की पगड़ी कैरी की है. जूती और माला से लुक कंपलीट किया है.
Credit: Instagram