IAS-IPS पति-पत्नी ने 4 महीने के बेटे साथ मनाई शादी की सालगिरह,  बच्चे की ड्रेस की कीमत थी इतनी

Credit: Instagram

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी. उनकी शादी को 4 साल हो चुके हैं.

वैलेंटाइन डे पर शादी

Credit: Instagram

बंगाल कैडर IAS तुषार और बिहार कैडर की IPS नवजोत की शादी की चर्चा देश भर में हुई थी. दोनों नवंबर 2023 में पैरेन्ट्स बने थे जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.

मां बनीं IPS नवजोत

Credit: Instagram

14 फरवरी 2024 को दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी थी, इस मौके पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में कपल अपने 4 महीने के बेटे मिरान के साथ नजर आ रहा है.

Credit: Instagram

IAS तुषार ने व्हाइट-क्रीम शेड की शर्ट के साथ रिप्ड जींस कैरी की थी और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे. ब्लैक गॉगल्स से उन्हें अच्छा लुक मिला था.

Credit: Instagram

वहीं IPS नवजोत सिमी ने ब्लैक रंग की फुल स्लीव्स वाली लॉन्ग वन पीस ड्रेस पहनी थी. साथ में ब्लैक पर्स भी कैरी किया था.

Credit: Instagram

अब अगर बात करें मिरान तो उसे प्रिंटेड स्वेटशर्ट हुडी और कंफर्टेबल जॉगर्स पहनाया गया था. हुडी ओवरसाइज थी जो शोल्डर्स से नीचे लटकी हुई थी.

Credit: Instagram

इस हुडी के फैब्रिक में 80 प्रतिशत कपास और 20 प्रतिशत पॉलिएस्टर है. साथ ही साथ विस्कोस और ऊन भी इसमें शामिल है.

Credit: Instagram

जानकारी के मुताबिक, यह हुडी-जॉगर्स का सेट h&m लेबल का है. सर्च करने पर इसकी डिटेल सामने आई और यह थाईलैंड की h&m ऑफिशिअल वेबसाइट पर सेल के लिए मौजूद है.

Credit: Instagram

थाई h&m की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत ฿999 यानी 2294 रुपये है.

Credit: Instagram