IIFA 2022: उर्वशी से तमन्ना तक, इन हसीनाओं ने लगाया ग्लैमर का तड़का
आईफा अवॉर्ड्स 2022 एतिहाद एरिना, अबू धाबी में 2 से 4 जून तक चला.
आईफा अवॉर्ड्स 2022 में कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की.
आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और फैशनेबल ड्रेस में नजर आए.
सभी एक्ट्रेसेस ने अपनी ड्रेस, स्टाइल, फैशन और ग्लैम लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आईफा अवॉर्ड्स में उर्वशी रौतेला ने ऑरेंज कलर का बॉडीकॉन गाउन पहना, जिसे FURNE ONE AMATO ने डिजाइन किया था.
उर्वशी ने गाउन के साथ बड़े इयररिंग पहने थे और एक हाथ में बैंगल भी पहना था. उनका मेकअप बोल्ड था और हेयर में हाई पोनीटेल बनाया था.
तमन्ना भाटिया भी आईफा अवॉर्डस में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने से पीछे नहीं रहीं. उनकी ड्रेस अमित अग्रवाल ने डिजाइन की थी.
तमन्ना ने सिल्वर-ग्रे कलर का ओपन नेक आउटफिट पहना था. बालों को लेफ्ट साइड कैरी किया था और मीडियम लेंथ के इयररिंग पहने थे.
आईफा अवॉर्ड्स 2022 में सारा अली खान ने तान्या घावरी और फराज मनानी द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी.
गरारा-शरारा से मिलती हुई ड्रेस के साथ सारा ने लाइट मेकअप किया था और बालों को खुला रखा था. उन्होंने छोटे इयररिंग भी पहने थे.
कीर्ति सेनन का लुक काफी स्टाइलिश था. उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में स्लीवलेस ओपन नेक गाउन पहना था. इस गाउन में नीचे से येलो कलर की डिजाइन थी.
नोरा फतेही भी इस इवेंट में बेहद स्टाइलिश नजर आईं. उन्होंने अवॉर्ड शो के दूसरे दिन माइकल सिनको का डीप नेक स्लीवलेस हाई थाइज गाउन पहना था.
अनन्या पांडे ने इस इवेंट में मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. सफेद रंग की साड़ी पर सिल्वर जरी और सितारों से कारीगरी की गई थी.