IIFA अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन 20-21 मई को यास आइलैंड, अबू धाबी में किया जाएगा.
इस बार आईफा नाइट को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे.
हाल ही में इस आयोजन से पहले आईफा अवॉर्ड्स के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मशहूर सितारे शामिल हुए लेकिन सलमान खान का जलवा सबसे अलग नजर आया.
डार्क ब्लू कलर की शर्ट, ब्लैक पैंट और गॉगल्स में भाईजान ने बिल्कुल दबंग अंदाज में एंट्री की.
अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से सलमान आईफा के स्टेज पर आग लगाने को तैयार हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान के अलावा, अनन्या पांडे, वरुण धवन और मनीष पॉल ने भी शिरकत की.
अनन्या ने इस मौके पर ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. इस लुक में वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
वहीं व्हाइट पैंट कोट में वरुण धवन भी काफी डैशिंग लग रहे थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष पॉल और वरुण की खास जुगलबंदी भी देखने को मिली.