1 April, 2022

IIFA अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाए सलमान

IIFA अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन 20-21 मई को यास आइलैंड, अबू धाबी में किया जाएगा.

PC:iifa/instagram

इस बार आईफा नाइट को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे.

PC:iifa/instagram

हाल ही में इस आयोजन से पहले आईफा अवॉर्ड्स के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई.

PC:iifa/instagram

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मशहूर सितारे शामिल हुए लेकिन सलमान खान का जलवा सबसे अलग नजर आया.

PC:iifa/instagram

डार्क ब्लू कलर की शर्ट, ब्लैक पैंट और गॉगल्स में भाईजान ने बिल्कुल दबंग अंदाज में एंट्री की.

VC:iifa/instagram

अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से सलमान आईफा के स्टेज पर आग लगाने को तैयार हैं.

VC:iifa/instagram

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान के अलावा, अनन्या पांडे, वरुण धवन और मनीष पॉल ने भी शिरकत की. 

PC:iifa/instagram

अनन्या ने इस मौके पर ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. इस लुक में वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. 

PC:ak_paps

वहीं व्हाइट पैंट कोट में वरुण धवन भी काफी डैशिंग लग रहे थे.

PC:ak_paps

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष पॉल और वरुण की खास जुगलबंदी भी देखने को मिली.

VC:iifa/instagram
फैशन की खबरें पढ़ें यहां...