PC: Yogen shah
एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
हाल ही में बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया जिसमें बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की.
इस मौके पर कई हस्तियां अंबानी परिवार के घर एंटीलिया पहुंचीं.
करीना कपूर इस दौरान अपने पति सैफ के साथ वहां पहुंचीं और दोनों ने ट्यूनिंग करते हुए करीब-करीब एक रंग के कपड़े पहने थे.
करीना ने गोल्डन काम वाला लाल रंग का सूट पहना हुआ था जिसके साथ बांधनी दुपट्टा कैरी किया था. उन्होंने मैचिंग हील्स, रिंग्स और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी.
हालांकि लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान उनके ईयररिंग्स पर गया जो उनके कंधे से भी नीचे जा रहे थे. इन लंबी चांद बालियों में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
करीना ने इस दौरान हाथ में गोल्डन पर्स भी कैरी किया था जो उनके लुक को और इन्हैंस कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने जो सूट पहना हुआ है वो डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से है.
वहीं, करीना के पति सैफ भी इस दौरान अपना स्टाइल दिखाने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने करीना की ड्रेस से मैच करता हुआ मरून कलर का कुर्ता और क्रीम धोती पहनी थी.
लेकिन इस कुर्ते के साथ सैफ ने जो धोती पहनी थी, वो काफी यूनीक थी. उनकी यह धोती उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दे रही थी जिसमें उनका नवाबी लुक साफ नजर आ रहा था.