देश के सबसे बड़े बिजनसमैन की पत्नी नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन हैं. इसके अलावा वो अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
Credit: Instagram
वो अक्सर अपने कपड़ों में भारतीय संस्कृति और कला को प्रमोट करती नजर आती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में अनंत अंबानी की शादी में पूरे अंबानी परिवार की महिलाओं ने कई मौकों पर ऐसे परिधान पहनें जिनमें भारतीय कला-संस्कृति की झलक देखने को मिली.
Credit: Instagram
अनंत और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में नीता और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने गुजराती और सिंधी संस्कृति से प्रेरित आउटफिट पहने थे.
Credit: Instagram
अनंत और राधिका के हल्दी के लिए नीता ने जो लहंगा पहना था उसमें ढेरों रंग थे जो देवी के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Credit: Instagram
जैसे लहंगे का हरा रंग ब्रह्मचारिणी मां को दर्शाता है जो बुद्धि का प्रतीक हैं, वैसे ही लाल रंग मां कात्यायनी जो दिव्यता का प्रतीक हैं, गुलाबी रंग महागौरी को जो शक्ति का प्रतीक हैं और पीला रंग मां कुष्मांडा को दर्शाता है जो आनंद का प्रतीक हैं. इस लहंगे में मां के सभी नौ रूपों के रंगों को शामिल किया गया था.
Credit: Instagram
इस कस्टम लहंगे को बनाने में 3,800 से ज्यादा घंटे का समय लगा जिसके पीछे करीब 60 महिला कारीगरों की अथक मेहनत थी.
Credit: Instagram
वहीं, ईशा ने भी अपनी मां से मिलता-जुलता लहंगा पहना था. यह प्राचीन गुजरात की वास्तुकला से प्रेरित कस्टम दिल-रंग झरोखा लहंगा था जिसमें ढेरों रंग थे. कच्चे रेशम में सीक्विन वर्क वाले इस शानदार लहंगे में ईशा बेहद सुंदर लग रही थीं.
Credit: Instagram
उनका कस्टम ब्लाउज सिंधी और रबारी जनजातियों से प्रेरित था जो अपने कपड़ों में लटकन और घुंघरू जैसी चीजें लटकाते थे.
Credit: Instagram
इस कस्टम दिल-रंग झरोखे लहंगे को 60 महिला कारीगरों ने मिलकर करीब 4 महीने में बनाया था.
Credit: Instagram