14 Aug 2024
By: Aajtak.in
इस 15 अगस्त को भारत को आजाद हुए 77 साल हो जाएंगे. इस दिन हर देशवासी के दिल में अपने देश के लिए प्यार और गर्व की भावना होती है.
Credit: AI
हर भारतीय इस दिन भारत के रंग में रंगा दिखना चाहता है. वे अपने पहनावे से भी अपने आपको भारतीय दिखाना चाहते हैं.
Credit: AI
हालांकि, हर बार स्वतंत्रता दिवस पर एक जैसा लुक क्रिएट करना बोरिंग हो सकता है.
Credit: AI
ऐसे में हम आपके लिए सेलेब्स इंस्पायर्ड कुछ लुक्स लाए हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप भी 15 अगस्त को देशभक्ति के रंग में रंग सकते हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
सारा अली खान की तरह आप अपने सफेद कलर के प्लेन सूट को ट्राई कलर के दुपट्टा के साथ पेयर कर सकती हैं. ये ना केवल आपको देशभक्ति के रंग में रंगने का मौका देगा बल्कि खूबसूरत भी लगेगा.
Credit: Instagram/@saraalikhan95
अगर आप कुछ खूबसूरत सिंपल लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रहे हैं तो जाह्नवी के इस कुर्ता लुक से इंसपिरेशन ले सकते हैं. उनके प्लेन वाइट सूट पर ट्रायकलर स्ट्रिप्स की डिटेलिंग है. उन्होंने इस लुक को हल्के हरे रंग के दुपट्टे के साथ पूरा किया.
Credit: Instagram/@janhvikapoor
अगर कुर्ता पहनकर बोर हो गए हैं तो आप माधुरी दीक्षित की तरह इस स्वतंत्रता दिवस साड़ी स्टाइल कर सकती हैं. आप भी नारंगी बॉर्डर वाली हरे रंग की रेशमी साड़ी पहन सकते हैं.
Credit: Instagram/@madhuridixitnene
आप भी आलिया भट्ट के हरे रंग के अनारकली सूट के साथ शानदार कढ़ाई वाला नीला दुपट्टे पहनकर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ सकती हैं. आप इसमें सुंदर के साथ ही ग्लैमरस भी लगेंगी.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
श्रद्धा कपूर का यह नारंगी लहंगा स्वतंत्रता दिवस के लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है. इस पर की गई कढ़ाई काफी खूबसूरत है.
Credit: Instagram/@shraddhakapoor