शादी के बंधन में बंधे अक्षर पटेल, दुल्हन के यूनीक चूड़े ने खींचा सभी का ध्यान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ शादी हो गई है. 

26 जनवरी 2023 को गुरुवार के दिन अक्षर और मेहा की शादी गुजरात के वडोदरा में हुई.

शादी में केवल कुछ खास दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल थे. सोशल मीडिया पर अक्षर और मेहा की शादी की फोटोज और वीडियोज काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. 

शादी में अक्षर ने हैवी बंधगला फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी हुई थी. 

इसी के साथ उन्होंने मैचिंग पगड़ी और दुशाला पहना. एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने गले में मल्टी लेयर मोतीहार पहना.


वहीं, मेहा ने भी अक्षर की तरह मैचिंग आइवरी कलर का लहंगा पहना, इस लहंगे में पूरी जगह एंब्रॉयडरी की गई थी.

लहंगे के साथ मेहा ने गोल्ड का नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और माथा-पट्टी पहनी. 

इस दौरान मेहा के चूड़े ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मेहा के चूड़े में क्रिकेटर के बैट पकड़े हुए फोटो बनी थी.

अपने इस आउटफिट के साथ मेहा ने बालों में जूड़ा बनाया जिसे फूलों से सजाया था. 

यह फोटो अक्षर और मेहा की सगाई की है. इसमें अक्षर ने ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना है. वहीं, मेहा ने इस दौरान डार्क ब्लू कलर का स्लिट वैलवेट का गाउन पहना हुआ है.