इंडियन टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना की वाइफ की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रोहन बोपन्ना की वाइफ का नाम सुप्रिया बोपन्ना है. वह बीते शुक्रवार को पति का मैच देखने पहुंची थीं जहां से ये फोटो वायरल हुईं.
रोहन बोपन्ना की वाइफ की फोटोज वायरल होने के बाद फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
कुछ फैंस ने उनको 'हीरोइन' बताया तो कुछ बोल रहे हैं कि 'मैंने उनसे खूबसूरत महिला नहीं देखी.'
वायरल तस्वीरों के अलावा बात की जाए तो सुप्रिया रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.
1 बच्चे की मां होने के बाद भी सुप्रिया ने अपनी फिटनेस को पूरी तरह मेंटेन करके रखा है.
सुप्रिया इस फोटो में इंडियन लुक में दिख रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और फुल स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. कान में बड़े ईयररिंग्स और हाथ में कंगन कैरी किए हैं. लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है.
सुप्रिया ने इस फोटो में लाइट ऑलिव कलर की स्लिट स्लीवलेस बॉडी कॉन ड्रेस पहनी है. कान में बड़े ईयरिंग्स पहने हैं और बालों को खुला छोड़ा है. लाइट मेकअप से उन्हें डिसेंट लुक मिला है.
सुप्रिया ने इस पोटो में लाइट पिंक ट्रांसपैरेंट सलवार सूट पहना है. एसेसरीज और लाइट मेकअप से उनका लुक काफी अच्छा लगा है.
डेनिम जींस, ऑफशोल्डर नेवी ब्लू स्वेटर और लॉन्ग बूट में सुप्रिया को कैजुअल लुक मिला है. एसेसरीज में उन्होंने वॉच और हैंड बैग कैरी किया है.
सुप्रिया ने इस फोटो में फ्लोरल प्रिंट वाली मिनी ड्रेस पहनी है. वहीं रोहन ने ब्लैक हॉफ स्लीव्स शर्ट और ब्राउन ट्राउजर कैरी किया है.
बीच लुक के लिए सुप्रिया ने इस फोटो में लाइट ऑरेंज स्ट्रैप वाली ऑफशोल्डर मिनी ड्रेस कैरी की है. कान में बड़े ईयररिंग और हाथ में कंगन कैरी किए हैं.
सुप्रिया ने इस फोटो में बेबी बंप दिखाया है और ऑरेंज गाउन पहना है. एसेसरीज में बड़े ईयररिंग्स कैरी किए हैं और हाथ में पिंक पर्स लिया हुआ है.
शर्ट स्टाइल व्हाइट टॉप और मैचिंग के ईयरिंग्स से सुप्रिया को काफी प्लीजेंट लुक मिला है. उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है और लाइट मेकअप किया है.