तंजानिया के किली पॉल इंस्टाग्राम स्टार बन चुके हैं. उनके कई वीडियोज में उनकी बहन नीमा भी नजर आती हैं.
किली पॉल बालीवुड गानों पर अपने लिप सिंक वीडियो के लिए जाने जाते हैं.
किली को कुछ समय पहले तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित भी किया गया था.
किली अपनी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन से किली हर किसी को दीवाना कर देते हैं.
किली को हमेशा उनकी पारंपरिक वेशभूषा में देखा जाता था लेकिन अब किली का लुक बदल गया है.
किली ने अपना मेकओवर किया है और वह इंडियन-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आए हैं.
किली अपने बदले हुए लुक में काफी काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके वीडियोज पर लगो कॉमेंट करके उनके ड्रेसअप की तारीफ भी कर रहे हैं.
किली ने इस फोटो में ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी है और उसके साथ क्रीम बेस वाला मल्टीकलर ब्लैजर पहना है.
किली ने इस फोटो में व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ पिंक डिजाइनर जैकेट कैरी की है. उनका िंडियन लुक सभी को काफी पसंद आया है.
किली ने इस फोटो में पगड़ी पहनी हुई है. फैंस ने उनके वीडियो पर कॉमेंट किया 'शादी करने जा रहे हैं क्या?'
किली एक वीडियो में ओपन शर्ट में भी नजर आए थे जिसमें उन्होंने ब्लैजर हाथ में कैरी किया था.