मानुषी से श्वेता तिवारी तक, आमिर खान की बेटी की शादी में पहुंचीं हीरोइनें, बताएं कौन लगा सबसे खूबसूरत?

15 Jan 2024

आमिर खान की बेटी आयरा खान और सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे का वेडिंग रिसेप्शन 13 जनवरी को हुआ.

आमिर खान की बेटी

Credit: Instagram

मुंबई में हुए इस वेडिंग रिसेप्शन में पूरे बॉलीवुड के साथ नामी हस्तियां भी शामिल हुईं.

फिल्म इंडस्ट्री ने की शिरकत

Credit: Instagram

वेडिंग रिसेप्शन में सारी हीरोइनें ब्लैक लुक में पहुंचीं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इन हीरोइनों में कौन सबसे खूबसूरत लगा? इस बारे में आप खुद डिसाइड कीजिए.

किसने क्या पहना?

Credit: Instagram

42 साल की श्वेता तिवारी ने रिसेप्शन में ब्लैक रंग की रफल साड़ी पहनी थी. स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पेयर किया था. ग्रीन और व्हाइट नेकपीस के साथ मैचिंग के ईयरिंग्स पहने थे और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था.

श्वेता तिवारी

Credit: Instagram

मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने ब्लैक शिफॉन साड़ी पहनी थीं जिसे उन्होंने स्लीवलेस कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था. कान में पिन ईयरिंग्स पहने थे और बालों को हल्का कर्ल करके एक तरफ पेयर किया था.

मानुषी छिल्लर

Credit: Instagram

सुष्मिता सेन ने ब्लैक प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी. साड़ी की ड्रेप में झालरदार हेमलाइन और पल्लू के सामने की ओर प्लीट्स बनी थी. इसे स्ट्रैपलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया था जिसमें स्पेगिटी स्ट्रैप्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन थी.

सुष्मिता सेन

Credit: Instagram

ड्रेप को डिजाइनर ब्रॉच से पिनअप किया और एक क्लच कैरी किया था. सुष्मिता के ग्लोइंग मेकअप, आंखों में काजल और गुलाबी होंठ ने उनके लुक को पूरी हाइटलाइट किया था.

Credit: Instagram

मृणाल ठाकुर ने मोनिका और करिश्मा द्वारा जेड द्वारा डिज़ाइन की गई एक खूबसूरत काली चैन्टिली लेस साड़ी पहनी थी. उन्होंने साड़ी को फुल-लेंथ मैचिंग लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. 

मृणाल ठाकुर

Credit: Instagram

शहनाज गिल ने रिसेप्शन में ब्लैक और गोल्डन साड़ी पहनी थी. रफ्ल साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया था. बालों को दोनों ओर खुला रखा था और लाइट मेकअप किया था.

शहनाज गिल

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली ब्लैक शीर साड़ी पहनी थी. साथ में मैचिंग का ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया था जो काफी स्टाइलिश लग रहा था. लाइट मेकअप, ब्लैक बिंदी, चूड़ी और पोनीटेल में लुक अच्छा लगा था.

दिव्या खोसला कुमार

Credit: Instagram