कपूर खानदान की बेटी को भी भाया ईशा अंबानी का फैशन ट्रेंड, तस्वीरों में देखें सबूत

3 SEP 2024

By: Aajtak.in

ईशा अंबानी का अपने भाई अनंत अंबानी की शादी के हर फंक्शन में बेहद स्टाइलिश अवतार नजर आया था.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

ईशा ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने, जिनमें उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से लोग अपने आपको रोक नहीं पाए.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

अलग-अलग आउटफिट्स को ट्रेंड में लाने के अलावा अनंत की शादी में ईशा का एक और ट्रेंड चर्चा में रहा.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

वह अनंत-राधिका के रिसेप्शन में मिसमैच्ड ईयरिंग्स पहने नजर आईं. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

ईशा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए वाइट सिल्क ब्रोकेड लहंगे के साथ 'नवरत्न हार' पहना था.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

यह 'नवरत्न हार' सबकी आंखों में बस गया था. ईशा के इस लुक में गौर फरमाने वाली बात यह थी कि उन्होंने कानों में मिसमैच्ड ईयरिंग्स पहनकर इसे पूरा किया था. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

ईशा जहां एक कान में पन्ने से बना स्टड ईयरिंग पहने दिखी थीं, वहीं उन्होंने दूसरे कान में डायमंड ईयरिंग पहना था. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

ईशा का यह फैशन जाह्नवी कपूर को भी खूब पसंद आया. 

Credit: Instagram/@varindertchawla

एक्ट्रेस को अपनी फिल्म 'उलझ' के प्रमोशन के दौरान मिसमैच्ड ईयरिंग्स पहने देखा गया. 

Credit: Instagram/@varindertchawla

ब्लैक ब्लेजर और स्कर्ट पहन 'उलझ' को प्रमोट करने पहुंचीं जाह्नवी के कानों में दो अलग-अलग ईयरिंग्स दिखे. 

Credit: Instagram/@varindertchawla

जाह्नवी को एक कान में सिल्वर हूप पहने देखा गया था, वहीं दूसरे कान में एक्ट्रेस ने सिल्वर ईयर कफ पहना था. 

Credit: Instagram/@varindertchawla