ढोल की थाप पर थिरका ईशा अंबानी का बेटा कृष्णा, पापा की गोद में आदिया लगीं इतनी प्यारी

उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 13 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी कर रहे हैं. 3 जुलाई को गुजराती रस्म मामेरू के साथ विवाह समारोह का शुभारंभ हो चुका है.

Credit- Instagram

मामेरू के दौरान मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुल्हन की तरह सजा दिखा. समारोह के दौरान पूरा अंबानी परिवार रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Credit- Instagram

वायरल तस्वीरों और वीडियो में नीता अंबानी, राधिका, श्लोका, ईशा के लुक से नजरें हटाना मुश्किल है, साथ ही अंबानी परिवार के बच्चों की क्यूटनेस पर लोग अपना दिल हार रहे हैं.

Credit- Instagram

एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी के डेढ़ साल के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदिया अपने मामू की शादी इन्जॉय करते दिख रहे हैं.

Credit- Instagram

दोनों ने बेहद ही खास आउटफिट पहन रखा था जो उनके पैरेंट्स के आउटफिट से मैच कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि डेढ़ साल का कृष्णा ढोल की थाप सुनते ही थिरकने लगता है.

Credit- Instagram

इसे देखकर ईशा अंबानी भी बेटे के साथ जमीन पर बैठ जाती है. इस दौरान मां-बेटे की ट्यूनिंग देखते ही बनती है.

Credit- Instagram

मामू के शादी समारोह में कृष्णा मां से मैच करता हुआ ऑरेंज रंग का कुर्ता-पजामा पहने दिखे. कृष्णा ने पैरों में आउटफिट से मैच करती सैंडल पहन रखी थी.

कृष्णा ने पहनी मां से मैच करती ड्रेस

Credit- Instagram

ईशा अंबानी की बेटी पापा आनंद पीरामल के साथ ट्यूनिंग करती दिखीं. आदिया ने अपने पापा से मैच करता हुआ आउटफिट पहन रखा था और वो अपनी पापा की गोद में बैठी दिखीं.

आदिया का सुपरक्यूट लुक

Credit- Instagram

आदिया इस दौरान पीच रंग का शरारा सेट पहन रखा था. सुंदर हेयर एसेसरीज पहने आदिया ने पैरों में गोल्डन जूती पहन रखी थी.

Credit- Instagram