22 Nov 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी, फैशन और स्टाइल के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं.
Credit: Instagram
लहंगे से लेकर जींस-टॉप और गाउन तक में ईशा अंबानी छा जाती हैं. उनका हर लुक बिंदास होता है, जो सबको पसंद आता है.
Credit: Instagram
जहां ईशा के लेटेस्ट लुक्स सभी को फैशन गोल्स देते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी कुछ पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वह विदेशियों के बीच अपना रॉयल अंदाज दिखा रही हैं.
Credit: Instagram
दरअसल, ये फोटो साल 2012 की हैं. ईशा ने उस साल पेरिस में 'ग्लैमरस ले बॉल डेस डेब्यूटेंट्स' में डेब्यू किया था.
Credit: Instagram
इस बॉल में 20 साल की ईशा अंबानी अपने माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ पहुंची थीं और उन्होंने बेहद खूबसूरत प्रिंसेस स्टाइल पिंक गाउन पहना था.
Credit: Instagram
ईशा ने पेरिस बॉल के लिए लैवेंडर और पिंक कलर का डुअल टोन प्रिंसेस गाउन चुना था. इस पूरे गाउन पर फूलों की कढ़ाई की गई थी.
Credit: Instagram
इतना ही नहीं इसे चमक देने के लिए इसे सीक्वेंस के काम से सजाया गया था. ईशा इस फ्लोर-लेंथ गाउन में किसी रियल लाइफ प्रिंसेस की तरह लग रही थीं.
Credit: Instagram
ईशा ने गाउन को डायमंड-रूबी के हेयरपिन, डायमंड ब्रेसलेट और ईयर स्ट्ड के साथ स्टाइल किया था. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करके खुला छोड़ा हुआ था.
Credit: Instagram
जहां ईशा रॉयल प्रिंसेस की तरह विदेशी धरती पर चमकीं, वहीं नीता अंबानी का देसी अंदाज नजर आया. वह ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, जिस पर वाइट कढ़ाई हुई थी.
Credit: Instagram
नीता ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, ईयरिंग्स और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया. मुकेश अंबानी को ब्लैक सूट में देखा गया.
Credit: Instagram