23 Oct 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की राजकुमारी ईशा अंबानी का आज बर्थडे है. इस खास मौके पर उनके दोस्त ओरी ने उन्हें विश किया.
Credit: Instagram
ओरी ने ईशा को विश करते हुए एक खास फोटो शेयर किया, जिसमें दोनों को सेम कलर के ऑउटफिट्स पहने देखा जा सकता है.
Credit: Instagram/@Orry
दोनों ग्रीन कलर के कपड़ों में बैठकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@Orry
बर्थडे गर्ल ईशा ने ग्रीन कलर की हाई वेस्ट पैंट के साथ सिल्वर शिमरी टॉप पहना हुआ है.
Credit: Instagram/@Orry
ईशा का टॉप ऑफ-शोल्डर है, जो उन्हें ग्लैमरस और बोल्ड लुक देने का काम कर रहा है.
Credit: Instagram/@Orry
नीता अंबानी की लाडली इस दौरान डायमंड रिंग्स और बड़े-बड़े डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स पहने हुई थीं.
Credit: Instagram/Orry
ईशा ने फोटो में अपने बालों को आधा बांधा हुआ है. वह सटल मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram/@Orry
वहीं ओरी की बात करें तो उन्हें ग्रीन कलर की शर्ट और पैंट पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@Orry
ओरी ने इस दौरान मैचिंग ग्रीन कलर की कैप भी लगाई हुई है. ओरी और ईशा दोनों ही कैमरे की ओर देखकर हंसते हुए पोज दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@Orry
ओरी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू द फाइनल बॉस'.
Credit: Instagram/@Orry