10 Sep 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार ने गणेश उत्सव का शानदार आयोजन किया था, जिसमें परिवार के सदस्यों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Credit: Instagram
भक्ति में डूबे अंबानी परिवार के सदस्यों ने गणेश उत्सव के दौरान भी अपना स्टाइल और फैशन अप-टू-डेट रखा.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
हालांकि, मुकेश-नीता की लाडली बेटी ईशा अंबानी गणेश उत्सव में बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
अक्सर सजी-धजीं नजर आने वाली ईशा अंबानी को गणपति के स्वागत के समय नो मेकअप लुक और सिंपल सा कुर्ता सेट पहने स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram
'एंटिलिया चा राजा' के स्वागत के लिए ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ गेट पर खड़ी थीं, जिसकी वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
Credit: Instagram
इस दौरान वह रॉ मैंगो ब्रांड का कस्टमाइज्ड 'जनक' कुर्ता सेट पहने स्पॉट हुई थीं. उनका कुर्ता सेट एमराल्ड ग्रीन (बॉटल ग्रीन) कलर का था.
Credit: Instagram/Rawmango.com
उनका अनारकली कुर्ता ऑर्गेंजा फैब्रिक का था, जिस पर राजस्थानी गोटा-डोरी वर्क हुआ था. कुर्ते का बॉर्डर और पैंट सिल्क के थे.
Credit: Instagram
इस कुर्ता सेट की कीमत रॉ मैंगो की साइट पर महज 26, 800 रुपये बताई गई है. हालांकि, ईशा के कस्टमाइज्ड कुर्ता सेट की कीमत में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है.
Credit: Instagram/Rawmango.com
खुले बालों और नो मेकअप लुक में ईशा सादगी भरे अंदाज में भी बेहद खूबसूरत लगीं. उनकी गोद में उनकी बेटी दिखी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s