08 Oct 2024
By: Aajtak.in
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी राजकुमारियों वाली जिंदगी जीती हैं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनकर अपने स्टाइल-फैशन और खूबसूरती से सबको इम्प्रेस करने वाली ईशा ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक में कमाल ढाती हैं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
पिछले दिनों मुगलों की मिनिएचर पेंटिंग से इंस्पायर्ड ग्रीन लाइम ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली ईशा एक बार फिर मॉर्डन अवतार मेंं दिखीं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
झिलिमिलाती ब्लैक ड्रेस में ईशा किसी मॉर्डन प्रिंसेस की तरह लग रही थीं. उनका आउटफिट जितना खूबसूरत था उससे ज्यादा स्टाइलिश उनका Hermes Kelly ब्रांड का हैंडबैग था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा ने इवेंट के लिए Studio Moonray ब्रांड ब्लैक सीक्वेंस आउटफिट चुना, जिसमें ऑफ-शोल्डर कॉरसेट टॉप और मैचिंग बॉडीकॉन स्कर्ट थी.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा का स्ट्रैपलेस फिटेड कॉरसेट उनके लुक को ग्लैमरस टच देने का काम कर रहा था. अंबानी परिवार की लाडली की स्कर्ट में ब्लैक और ब्लू सीक्वेंस का काम था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा ने अपने आउटफिट को ब्लैक Manolo Blahnik पम्प हील्स, डायमंड रिंग्स, हैंडकफ और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
हालांकि, ईशा के लुक की हाइलाइट उनका ब्लैक मिनी क्रोकोडाइल हैंडबैग रहा, जिस पर उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों - आदिया और कृष्णा का नाम लिखवाया हुआ था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
आदिया और कृष्णा के नामों को क्रिस्टल से सजाया गया था, जो इसे और ज्यादा आकर्षक बना रहा था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा ने अपने इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए ग्लैम मेकअप चुना. उन्होंने आई मेकअप के साथ ग्लॉसी रेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania