18 Oct 2024
By: Aajtak.in
अंबानी फैमिली ने हाल ही में अपनी नई बहूरानी राधिका मर्चेंट का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
Credit: Instagram/@Orry
इस पार्टी में बर्थडे गर्ल राधिका के फैशन की चर्चा तो हो रही है, लेकिन उनकी ननद ईशा अंबानी का स्टाइल और फैशन भी सुर्खियों में है.
Credit: Instagram/@Orry
अपनी छोटी भाभी राधिका बर्थडे पार्टी के लिए ईशा ने बिना चमक-धमक वाला सिंपल मगर स्टाइलिश आउटफिट चुना.
Credit: Instagram/@Orry
गाउन..ड्रेस को छोड़ ईशा ने Emilia Wickstead ब्रांड का स्ट्रैपलेस टॉप और वाइड लेग हाइवेस्ट जींस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@Orry
ईशा के जींस टॉप पर पिंक और वाइट चेक पैटर्न था, जो इसे क्लासी टच दे रहा था. इसके साथ ही टॉप का ऑफशोल्डर स्टाइल ईशा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था.
Credit: Instagram/@Orry
ईशा का यह आउटफिट दिखने में बेशक सिंपल हो, लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
Credit: Website
जहां ईशा के टॉप की कीमत इंटरनेट पर 1,33,539 रुपये बताई जा रही है, वहीं उनकी जींस की कीमत 1,43,708 रुपये बताई गई है. ऐसे में उनका पूरा आउटफिट 2,77,247 रुपये का है.
Credit: Website
ईशा ने अपने लुक को पिंक हील्स, डायमंड हूप्स और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया. ईशा के ब्रेसलेट में वाइट के साथ ही पिंक डायमंड भी लगे थे.
Credit: Instagram/@Orry
ईशा ने अपने लुक को खुले बालों और ग्लॉसी मेकअप के साथ पूरा किया. जहां अंबानी प्रिंसेस सिंपल लुक में भी स्टाइलिश दिखीं, वहीं उनकी बड़ी भाभी का स्टाइल ईशा के आगे फीका लगा.
Credit: Instagram/@Orry
श्लोका ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में दिखीं, जिस पर वाइट थ्रेड से फ्लावर पैटर्न बना है. इसके साथ ही उनके आउटफिट पर सीक्वेंस का काम भी है.
Credit: Instagram/@Orry
श्लोका ने अपने लुक को डायमंड ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया. श्र्लोका का यह आउटफिट ईशा के स्टाइल के आगे फीका लगा.
Credit: Instagram/@Orry