24 Dec 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी भी एक बेटी का मां हैं और वह अपनी राजकुमारी से बेहद प्यार करती हैं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
ईशा और उनकी बेटी आदिया की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें दोनों का प्यार और अंदाज सबका दिल लूट चुका है.
Credit: Instagram
हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ. NMACC कैफे लॉन्च इवेंट से ईशा और आदिया की एक फोटो धमाल मचा रही है.
Credit: Yogen Shah
इस इवेंट में ईशा को आदिया के साथ dolce gabbana की कस्टमाइज्ड पिंक सीक्वेंस ड्रेस में ट्विनिंग करते देखा गया.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा की झिलमिलाती पिंक मिडी ड्रेस की नेकलाइन गोल थी और इसकी लेंथ घुटनों से ऊपर थी, जिसमें ईशा कमाल लग रही थीं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ड्रेस की हॉफ स्लीव्स को थोड़ा सा पफ दिया गया था, जो इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था.
Credit: Instagram/@orry
ईशा ने ड्रेस के साथ कानों में डायमंड ड्रॉप इयरिंग्स पहने और हाथ में डायमंड रिंग और वॉच कैरी की.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
नीता अंबानी की बेटी ने इस लुक को साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल और prada हील्स के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
वहीं आदिया की बात करें तो उनकी ड्रेस को फ्रॉक स्टाइल में बनाया गया था, जिसके पीछे की तरफ पिंक कलर के साटन फैब्रिक से बो बनाई गई थी.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
आदिया की फ्रॉक में नीचे की तरफ लेस भी लगी थी, जो इसे परफेक्ट बेबी आउटफिट बना रही थी. ईशा की लाडली इस ड्रेस में एकदम बेबी डॉल लगीं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
आदिया ने इसे वाइट बो वाले बूट्स और बो वाले हेयरस्टलाई के साथ पेयर किया. दोनों मां बेटी का यह लुक बेहद खूबसूरत है.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania